दिल्ली (Delhi) नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.और 14 नवम्बर को नामांकन (Nomination) की अंतिम तारीख भी है. इसको देखते हुए बीजेपी (BJP) ने अपने ज्यादातर प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है जिसमें पूर्व मेयर, पूर्व पार्षद के साथ साथ पुराने दिग्गजों को पार्टी ने एमसीडी चुनाव में मौका दिया है.
ये भी देखें: विरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक का प्रचार शुरू, कांग्रेस के गढ़ में होगी परीक्षा
बात की जाए तो 232 सीटों में से 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा बीजेपी सोमवार को करने जा रही है.
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इस 232 सीटों की सूची में 126 महिला प्रत्याशी हैं.9 पूर्व मेयर ,52 पूर्व पार्षद ,3 विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी के अलावा दो
प्रदेश पदाधिकारी , 4 जिला अध्यक्ष और तीन डाक्टर शामिल हैं.बता दें तो ये लिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की अगुवाई में तय की गई है.
ये भी देखें: हिमाचल में दिग्गजों ने डाले वोट, नेताओं ने किए अपनी-अपनी पार्टियों की जीत के दावे
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग होगी. 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे. चुनाव के लिए 7 नवंबर से नामांकन शुरू हो गए हैं.और इसी वजह से नामांकन पत्र की 16 नवंबर तक स्क्रूटनी होगी.और नामांकन पत्र वापसी की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी.