Delhi MCD Results 2022: दिल्ली MCD चुनाव के नतीजों ने सबको हैरान कर दिया है. वहीं AAP के दो बड़े मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) अपने क्षेत्र को जनता को नहीं लुभा पाए. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज (Patparganj Assembly) में MCD के कुल 4 वॉर्ड हैं. इनमें से AAP को महज एक सीट मिली है. 3 सीटों पर BJP ने अपना कमल खिलाया है.
MCD Election Results 2022: दिल्ली में गलत साबित हुए Exit Polls, AAP नहीं पहुंच सकी 170 पर
ये ही हाल शकूरबस्ती विधानसभा (Shakurbasti Assembly) सीट से विधायक मंत्री सत्येंद्र जैन का है. इस विधानसभा सीट में 3 वार्ड हैं, आम आदमी पार्टी (AAP) को तीनों वार्ड पर हार का सामना करना पड़ा है. इस विधानसभा के तीनों वार्ड पर BJP के प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
Delhi MCD Elections 2022: दिल्ली में क्यों मुरझाया BJP का कमल? केजरीवाल ने सपनों पर ऐसे फेरा झाड़ू