समाजवादी पार्टी(samajwadi party) के गढ़ मैनपुरी( Mainpuri) में हुए लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव(Dimple Yadav) को रिकॉर्ड जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज शाक्य(Raghuraj Singh Shakya) को 2.88 लाख के बड़े अंतर से हरा दिया है. डिंपल को जहां 618120 वोट मिले हैं. वहीं बीजेपी(BJP) के रघुराज सिंह शाक्य को 329659 वोट मिले. गौर करने वाली बात है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव(Mulayam Singh Yadav) को 94 हजार वोट के अंतर से जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें-Rampur UP By Election: आजम के गढ़ रामपुर में बड़ा उलटफेट, बीजेपी ने आसिम राजा को हराकर खिलाया कमल
वहीं सपा संस्थापक के निधन के बाद हुए उपचुनाव में डिंपल तिगुना मार्जिन से जीती हैं. शिवपाल की जसवंतनगर सीट से ही डिंपल को 1 लाख से ज्यादा की लीड मिली. बीजेपी कैंडिडेट रघुराज शाक्य अपने गांव के बूथ पर भी डिंपल से पीछ रह गए. वहीं दूसरी तरफ शिवपाल यादव ने अपनी पार्टी प्रसपा का सपा में विलय करा दिया है.
ये भी पढ़ें-Gujarat Results 2022: गुजरात में NOTA से भी कम वोट पाए ओवैसी, लोगों ने AIMIM को नकारा