UP Election 2022: अब ये तकरीबन साफ हो गया है कि कोरोना और ओमिक्रॉन संकट के बीच भी उत्तर प्रदेश में समय पर ही चुनाव होंगे...गुरुवार को चुनाव आयोग ने बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसके संकेत दिए. आयोग ने बताया कि प्रदेश के सभी राजनीतिक दल चाहते हैं कि चुनाव समय पर ही हों...हालांकि कुछ दल ज्यादा चुनावी रैलियों के खिलाफ हैं. अहम ये भी है कि यूपी में फाइनल मतदाता सूची 5 जनवरी को आएगी जिसका सीधा मतलब है कि चुनावी तारीखों का ऐलान उसके बाद ही होगा.
बाईट- सुशील चंद्रा, मुख्य चुनाव आयुक्त....समय पर चुनाव वाली
दरअसल चुनाव आयोग की टीम ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में तीन दिनों तक सभी राजनीतिक दलों के साथ मैराथन बैठक की...इसी बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कई अहम बातें रखीं...आप भी जानिए क्या हैं वो
Gfx plate- HEADER- चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस की अहम बातें
सभी दल चाहते हैं समय पर ही हों विधानसभा चुनाव
आयोग ने कहा- कई दल रैलियां सीमित करने के पक्ष में
80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता अगर चाहेंगे तो ACI घर जाकर मतदान कराएंगे
कोरोना के मद्देनजर मतदान का समय एक घंटे बढ़ेगा
इस बार 1500 की बजाए अब 1250 मतदाताओं पर एक पोलिंग बूथ होगा
5 जनवरी को उत्तर प्रदेश में फाइनल मतदाता सूची जारी होगी
400 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. हर क्षेत्र में आदर्श पोलिंग बूथ बनेंगे
52.8 लाख नए मतदाता जुड़े, महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से 5 लाख ज्यादा
चुनाव आयोग ने बताया कि कि यूपी में इस बार 52 फीसदी नए वोटर हैं. कोरोना के मद्देनजर मतदान का समय भी सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया गया है.