निर्वाचन आयोग ने आम आदमी पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए ये नोटिस जारी किया गया है. चुनाव आयोग ने पार्टी को 16 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप का जवाब देने को कहा है. ये नोटिस आम आदमी पार्टी के नेशनल कनवेनर अरविन्द केजरीवाल को जारी किया गया है.
चुनाव आयोग ने अपने कारण बताओ नोटिस में कहा है कि यदि निर्धारित समय के भीतर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो यह माना जाएगा कि आपको इस मामले में कुछ भी नहीं कहना है. चुनाव आयोग इस मामले में उचित कार्रवाई या फैसला लेगा.
आपको बता दें कि 10 नवंबर कोबीजेपी ने चुनाव आयोग का रुख किया था और आप के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अस्वीकार्य और अनैतिक वीडियो क्लिप पोस्ट करने के लिए कार्रवाई की मांग की थी. बीते बुधवार को आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री मोदी की एक वीडियो शेयर की थी. इसके अगले दिन पार्टी ने अडानी और मोदी की तस्वीर शेयर की थी और आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं न कि लोगों के लिए.