5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने मंगलवार को कांग्रेस महासचिव और वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. भाजपा की शिकायत पर उन्हें यह नोटिस भेजा गया है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयान देने की वजह से उन्हें यह नोटिस जारी किया गया है.आयोग ने प्रियंका को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 16 नवंबर को रात आठ बजे तक का समय दिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के इन रास्तों पर दो हफ्तों तक लगेगा लंबा जाम, देखें नई एडवाइजरी
आपको बता दें कि प्रियंका के अलावा आम आदमी पार्टी को भी पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.चुनाव आयोग ने पार्टी को 16 नवंबर तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप का जवाब देने को कहा है.