Election Results: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को विधानसभा चुनावों में भाजपा की बड़ी जीत को भाजपा सरकार के आत्मनिर्भर भारत के एजेंडे की जीत बताया और कहा कि राज्यों में इसकी हैट्रिक लोकसभा चुनावों में इसकी हैट्रिक की गारंटी है.
मोदी ने विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, 'केंद्र के विकास और जनता के बीच किसी को नहीं आना चाहिए, नहीं तो जनता उन्हें हटा देगी.'
भाजपा मुख्यालय में संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'इस चुनाव के नतीजे भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई के लिए लोकप्रिय समर्थन दिखाते हैं. देश का युवा सिर्फ विकास चाहता है. जहां भी सरकार ने युवाओं के खिलाफ काम किया है, वो सरकारें सत्ता से बाहर हुई हैं. फिर चाहे राजस्थान हो, छत्तीसगढ़ हो या फिर तेलंगाना हो. ये सारी सरकारें पेपर लीक और भ्रष्टाचारों के आरोपों से घिरी हुई हैं. परिणाम ये है कि इन तीनों में बैठी सरकारें सत्ता से बाहर हैं.'
उन्होंने कहा, कुछ लोग पहले से ही कह रहे हैं कि राज्यों में हमारी हैट्रिक 2024 के लोकसभा चुनावों में हैट्रिक की गारंटी है. उन्होंने विपक्षी दलों से कहा कि वे ऐसे समय में देश के हितों के खिलाफ काम करने वालों का समर्थन न करें, जब विकास तेजी से हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज के नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी है जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं, जब भी विकास होता है कांग्रेस और उसके साथी विरोध करते हैं. ऐसी सभी पार्टियों को आज गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाइए वर्ना जनता आपको चुन चुनकर साफ कर देगी.'
इसे भी पढ़ें- Election Results 2023: 'आज की हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दी', पीएम मोदी का बड़ा दावा