UP में आज दूसरे चरण के लिए मतदान (Voting) हो रहा है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी (Mukhtar Abbas Naqvi) वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखे. उन्होंने ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज़्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें. वहीं बाबा रामदेव (Ramdev) ने कहा कि सभी घरों से बाहर निकलें और देश के लिए वोट करें. उन्होंने कहा कि हम वोट करेंगे तो लोकतंत्र बचेगा. वहीं गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) ने कहा कि बड़ी मात्रा में लोग बाहर आकर वोट करें. उन्होंने कहा कि जो 10 सालों में हमने काम किया है, लोगों के सामने है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी लोग वोट देने के लिए बाहर आएं और मतदान के रिकॉर्ड तोड़ दें. धामी ने कहा कि हमनें विकास किया है, जनजन का सम्मान किया है.