पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है. इसके बाद कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं के समूह G23 ने मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) को पार्टी का अगला अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया था, जिसे कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) ने स्वीकार नहीं किया . न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी. बता दें कि जी23 में आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे बड़े कांग्रेस नेता शामिल हैं.
Punjab: बेटा बन गया विधायक! पर मां ने नहीं छोड़ी सफाईकर्मी की नौकरी...झाडू़ लेकर पहुंचीं स्कूल
G23 के ही सूत्र ने यह भी कहा कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष (Congress president) को उसी तरह से पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए, जैसा कि 2000 की शुरुआत में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने किया था सूत्र ने कहा, "भले ही सोनिया गांधी कांग्रेस की (अंतरिम) अध्यक्ष हैं, लेकिन पार्टी को केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal), अजय माकन और रणदीप सुरजेवाला की ओर से चलाया जा रहा है. उन पर कोई जवाबदेही तय नहीं है." राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर सूत्र ने कहा कि राहुल गांधी अध्यक्ष नहीं हैं लेकिन वह पर्दे के पीछे से काम करते हैं और निर्णय लेते हैं. वह खुलकर बातचीत नहीं करते हैं.