लोगसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में पार्टियों का गठबंधन जारी है. इस बीच अब जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन का ऐलान हो गया है. यहां राज्य की छह लोकसभा सीटों में से तीन पर कांग्रेस और तीन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
हालांकि गठबंधन के ऐलान के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "उधमपुर, जम्मू और लद्दाख की सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे और अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर की सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार होंगे."