गोवा (Goa) में दिवंगत बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) ने पार्टी का दामन छोड़ने के बाद पणजी (Panaji) से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. बागी राग अलापते हुए उत्पल ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि अगर भगवा पार्टी पणजी से किसी अच्छे उम्मीदवार को मैदान में उतारती तो वो चुनावी अखाड़े से हट जाते.
ये भी देखें । UP Elections: योगी के खिलाफ लड़कर क्या साबित करना चाहते हैं चंद्रशेखर?
न्यूज़ एजेंसी PTI से बातचीत करते हुए उत्पल बोले कि बीजेपी उनके दिल में है और वो पार्टी की आत्मा के लिए लड़ रहे हैं. बकौल उत्पल उनके लिए बीजेपी छोड़ने का फैसला आसान नहीं था. उन्होंने कहा कि परंपरागत सीट पणजी से उन्हें उम्मीदवार ना बनाना ठीक उसी निर्णय के समान है जब 1994 में उनके पिता को पार्टी से बाहर करने का प्रयास किया गया था. बता दें कि बीजेपी ने पणजी से उत्पल पर्रिकर को टिकट ना देकर मौजूदा विधायक अतानासियो मोनसेरेट पर दांव खेला है जो 2019 में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे.