Goa Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गोवा में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनसे आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करने की अपील की.
केजरीवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सेंट आंद्रे में इलेक्शन कैंपेन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर पार्टी के लिए वोट मांगे.
केजरीवाल बोले- हमें जनता समर्थन मिल रहा है, जनता बदलाव चाहती है. जनता कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस से थक चुकी है. मुझे खुशी है कि लोगों को आम आदमी पार्टी से उम्मीदें हैं. जनता को एक ईमानदार पार्टी चाहिए.
ये भी पढ़ें| पंजाब चुनाव: चमकौर साहिब सीट से चुनाव लड़ेंगे CM Channi, अमृतसर पूर्व से मैदान में होंगे Navjot Sidhu