Goa Assembly Elections में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री Manohar Parrikar के बेटे Utpal Parrikar और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री Devendra Fadnavis के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. उत्पल पणजी सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. इसपर फडणवीस ने कहा कि सिर्फ इसलिए किसी को बीजेपी में टिकट के योग्य नहीं माना जा सकता है क्योंकि वह मनोहर पर्रिकर या किसी नेता का बेटा है.
फडणवीस की इस टिप्पणी पर उत्पल ने कहा कि गोवा में जैसी राजनीति हो रही है, वह बर्दाश्त से बाहर है. यह मुझे मंजूर नहीं है. उन्होंने आगे पूछा कि क्या फडणवीस का मतलब ये है कि सिर्फ जीतने की योग्यता ही मापदंड है? चरित्र की कोई अहमियत नहीं? आप एक ऐसे शख्स को टिकट देने जा रहे हैं, जिसका आपराधिक इतिहास है ओर हम चुपचाप बैठ जाएं?
उत्पल ने आगे कहा कि अगर बीजेपी Panaji Assembly Constituency से मौजूदा विधायक अतानासियो मोनसेरेट को टिकट देगी, तो वह चुप नहीं बैठेंगे.
यूपी के बाद अब जल्द ही गोवा के BJP Candidates के नाम का ऐलान हो सकता है. उम्मीदवारों के नामों पर विचार विमर्श के लिए मुख्यमंत्री Pramod Sawant दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं के साथ वह बैठक करेंगे.
देखें- UP Election: चुनाव आयोग ने सपा को भेजा नोटिस, कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन का मामला