Goa Elections 2022: गोवा विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को आने वाले नतीजों से पहले राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. CM सावंत ने मंगलवार को PM आवास पर मोदी से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 30 मिनट तक चली. बताया जा रहा है कि सावंत ने एग्जिट पोल के बाद के हालात पर मोदी से चर्चा की.
इस मुलाकात के बाद सावंत ने कहा कि 10 मार्च को नतीजों में बीजेपी 20 से ज्यादा सीटें जीतेगी. बता दें कि editorji के पोल ऑफ पोल्स में गोवा में बीजेपी को 13-16 सीटें जबकि कांग्रेस को 14-17 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. सावंत ने दावा किया कि बीजेपी को क्षेत्रीय पार्टियां समर्थन देंगी. जरूरत पड़ने पर हम MGP का समर्थन ले सकते हैं.
उधर, कांग्रेस नेता और गोवा प्रभारी दिनेश राव ने एक चैनल से कहा कि हम बीजेपी विरोधी किसी भी दल से हाथ मिलाने को तैयार हैं.
बता दें कि गोवा विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं. बहुमत का आंकड़ा 20 है. एग्जिट पोल के मुताबिक गोवा में पिछले चुनाव वाला इतिहास ही दोहराए जाने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें| UP Exit Polls 2022: BSP के वोटर्स कहां गए, बीजेपी को वोट दिया या सपा के 'साथी' बने...जानें यहां