Goa: गोवा में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के संगठन I-PAC के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी (raid) की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार कर्मचारी का नाम विकास नागल (Vikas Nagal) है, उसकी उम्र 28 साल है. पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. खबर है कि नागल हरियाणा के रहने वाले हैं और चुनाव के लिए गोवा में रह रहे हैं वो IPAC टीम से जुड़े हुए हैं.
बता दें पुलिस ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की. पोरवोरिम इलाके में प्रशांत किशोर की कंपनी ने 8 बंगले किराए पर ले रखे हैं. यहीं से कंपनी TMC के प्रचार अभियान का संचालन कर रही है.
बता दें कि गोवा में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को मतदान होने हैं. पिछले करीब ढाई साल से TMC के लिए रणनीति तैयार कर रहे प्रशांत किशोर गोवा में पार्टी का काम संभाल रहे हैं.