शिवसेना के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ( Rahul gandhi) और प्रियंका गांधी ( Priyanka Gandhi) पर निशाना साधा है. उन्होंने गोवा में उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करने से इनकार करने पर दोनों पर हमला बोला.
राउत ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मेरी कई बार बात हुई लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इतना आत्मविश्वास उनमें कहां से आ रहा है. अगर ऐसा है तो उनसे आत्मविश्वास उधार लेना पड़ेगा. कांग्रेस को लगता है कि वह अकेले ही बहुमत हासिल कर लेगी.
राउत ने गोवा (Goa Assembly Elections) और यूपी में कांग्रेस की एकला चलो नीति को लेकर दोनों पर निशाना साधा. बीते 13 जनवरी को राउत ने एक बयान देते हुए कहा था कि गोवा की राजनीतिक स्थिति ऐसी है कि अगर कांग्रेस अपने दम पर तटीय राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ती है तो वह 10 सीटें भी नहीं जीत सकती है.