Gujarat Election: अपहरण के आरोपों के बाद गुजरात के सूरत से AAP प्रत्याशी कंचन जरीवाला (Kanchan Jariwala) सुरक्षा के बीच बुधवार को अपना नामांकन (Nomination) वापस लेने चुनाव अधिकारी दफ्तर पहुंच गए. जिसे लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है. AAP ने अब आरोप लगाया है कि BJP ने पहले जरीवाला का नामांकन खारिज करवाने की कोशिश की और फिर नामांकन वापस (withdraws nomination) लेने का उनपर दबाव डाला.
ये भी पढ़ें: Gujarat Election: सीएम पटेल ने अमित शाह की मौजूदगी में घाटलोडिया से भरा पर्चा, किया शक्ति प्रदर्शन
AAP संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापस करवाया जा रहा है. इस किस्म की सरेआम गुंडागर्दी भारत में कभी नहीं देखी गयी. फिर चुनाव का क्या मतलब रह गया? फिर तो जनतंत्र खत्म है. उधर, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कंचन जरीवाला के नामांकन वापस लेने के बाद इस मामले में बात करने के लिए चुनाव आयोग पहुंच गए और वहीं आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए.
वहीं, आप नेता राघव चड्ढा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कंचन जरीवाला पुलिस और कुछ लोगों से घिरे दिख हैं और इस दौरान उन्हें खींचा भी जा रहा है. चड्ढा ने लिखा कि देखिए कैसे पुलिस ने और बीजेपी के गुंडों ने मिलकर पूर्वी सूरत से हमारे उम्मीदवार कंचन जरीवाला को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं और खींचकर RO ऑफिस में ला रहे हैं. उन्होंने लिखा कि 'स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव' अब एक मजाक बन गया है!