प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा की चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद (Ahmedabad) के बावला में पीएम मोदी जब रैली को संबोधित कर रहे थे, उसी दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. यहां वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) के लिए एक निजी फोटोग्राफर (Photographer) ने ड्रोन (Drone) को उड़ा दिया. हालांकि ड्रोन पर नजर पड़ते ही पुलिस और एसपीजी (SPG) हरकत में आए और तत्काल प्रभाव से ड्रोन को नीचे उतार लिया गया. ड्रोन में किसी तरह का विस्फोटक नहीं था.
इसे भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड पर बोले अमित शाह- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी, मामले पर मेरी नजर
दरअसल जिला प्रशासन ने सभा के पास के दो किलोमीटर क्षेत्र को 23 नवंबर को ही नो नो फ्लाइंग जोन (No Flying Zone) घोषित कर दिया था. बावजूद इसके इस तरह की घटना से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए. पुलिस ने पूरे मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके नाम केश कालू भाई, निकुल रमेश भाई परमार, राजेश प्रजापति हैं. फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है. इस बीच जानकारी मिली है कि तीनों का पिछला कोई आपराधिक रिकॉर्ड (Criminal Record) नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक पहली नजर में इनका किसी को नुकसान पहुंचाने का इरादा नजर नहीं आता है.