गुजरात (Gujarat) में दूसरे चरण के चुनाव (Second Phase Election) से पहले कांग्रेस (Congress) ने बड़ा दांव खेल दिया है. जो खबर सामने आ रही है, उसके मुताबिक अगर कांग्रेस गुजरात में चुनाव जीतती है, तो OBC समाज से मुख्यमंत्री बना सकती है. इसके अलावा 3 डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जो 3 डिप्टी सीएम (Deputy CM) बनाए जाएंगे, उनमें एक एक दलित, एक आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज से हो सकता है. खबर के मुताबिक गुजरात में पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद गुरुवार रात अहमदाबाद में हुई हाईलेवल मीटिंग में ये फैसला लिया गया. इतना ही नहीं खबर तो यहां तक है कि इसको लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से भी बात की है.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: भावनगर जिले में मतदानकर्मियों का तालियां बजाकर हुआ स्वागत, देखें Video
जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद पार्टी नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री को लेकर ही चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि इस बैठक में खड़गे के अलावा पर्यवेक्षक अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) भी मौजूद था. साफ है कि दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस ने बड़ा दाव खेल दिया है. ऐसे में इस दांव का कांग्रेस को कितना फायदा मिलता है, ये देखना दिलचस्प होगा.