Gujarat 1st Phase Voting Update: गुजरात (Gujarat) में हो रहे पहले चरण के मतदान (First Phase Voting) को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है. क्या युवा क्या बुजुर्ग हर कोई अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में वलसाड (Valsad) जिले के उमरगाम में 100 साल की बुजुर्ग महिला कमुबेन लालाभाई पटेल ने भी पोलिंग बूथ (Poling Booth) पर जाकर अपना वोट डाला. वहीं चोर्यासी विधानसभा के उम्रदराज मतदाताओं में शुमार 104 साल की गंगाबेन ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बता दें कि इस बार बुजुर्ग मतदाताओं खासकर 80 से 100 वर्ष उम्र के वोटरों को पोलिंग बूथ तक पहुंचाने के लिए चुनाव आयोग ने खास इंतजाम किए हैं.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: मतदान करने पहुंचे सियासी दिग्गज, 89 सीटों पर हो रही वोटिंग
इन सीनियर वोटर्स को न सिर्फ मतदान केंद्र तक लाने के इंतजाम किए जाएंगे, बल्कि उन्हें वोट डालने के बाद वापस घर भी भेजा जाएगा. अगर कोई मतदता पोलिंग बूथ तक आने में असमर्थ हैं, तो फिर चुनाव अधिकारी उनके घर जाकर वोट देने की सुविधा मुहिया कराएंगे. हालांकि इसके लिए एक फॉर्म भरना होगा. जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी.