Gujarat Election 2022 Phase 1 Updates : गुजरात (Gujarat) में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण की 89 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही वोटर मतदान केंद्रों पर लाइन में लगे हैं. इस चरण में AAP के सीएम फेस ईसूदान गढ़वी, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Cricketer Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) और गृह मंत्री हर्ष सांघवी समेत 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: पंजाब के बाद AAP ने गुजरात में लगाया जोर, जानें क्या है रणनीति, मजबूती और कमजोरी ?
पहले चरण में 14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के अलावा 36 अन्य सियासी दलों ने उम्मीदवार मैदान में हैं. पहले चरण की सभी 89 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही हैं. जबकि 88 सीटों पर AAP के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
Gujarat election 2022 Phase 1 Voting Updates in Hindi