गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण (First Phase) के लिए चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन इसी बीच कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress Chief Mallikarjun Kharge) ने पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जिसको लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है. पीएम मोदी के चेहरे पर बीजेपी के वोट मांगने पर तंज कसते हुए खड़गे ने रावण का जिक्र कर दिया और कहा कि 'मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या रावण (Ravan) की तरह उनके 100 सिर हैं ?' खड़गे के इस बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है.
इसे भी पढ़ें: 'Thank You Modi ji' के लिए BJP सरकारों ने लुटाए 18 करोड़ से ज्यादा, RTI में खुलासा
अहमदाबाद (Ahmedabad) में रैली के दौरान खड़गे ने कहा 'बीजेपी कॉपोरेशन चुनाव (Corporation Election) में लोगों को मोदी के चेहरे पर वोट देने को कहती है, विधानसभा चुनाव में भी तुम्हारी सूरत देखना, लोकसभा चुनाव में भी तुम्हारा चेहरा देखना...हर जगह...क्या आपके रावण के जैसे 100 चेहरे हैं ?'
इसे भी पढ़ें: Gujrat election: सूरत में केजरीवाल के रोड शो पर पत्थरबाजी, पुलिस ने किया इनकार
उधर खड़गे का बयान सामने आते ही बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (BJP Spokesperson Sambit Patra) ने कहा कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है. इतना ही नहीं बीजेपी ने इसे गुजरात की अस्मिता से जोड़ दिया है और पूछा कि आप पीएम को रावण कैसे कह सकते हैं. संबित पात्रा यहीं नहीं रुके, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पुराने बयान की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने PM को मौत का सौदागर कहा था.