गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में पहले चरण के मतदान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बीजेपी (BJP) की रिकॉर्ड जीत को लेकर काफी आशवस्त नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को दूसरे चरण के प्रचार के लिए गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha) पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण में जनता ने बीजेपी की जीत पक्की कर दी है. ये जनसमर्थन ही है कि बीजेपी इस चुनाव में सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन क्षेत्रों में कांग्रेस अपना भला नहीं देखती, वहीं काम नहीं करती. मोदी बोले कि एक समय था जब बिना घूस के काम ही नहीं होता था, जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई हुई तो कुछ के पेट में तेल डाला गया.
मोदी बोले कि पूर्व की सरकारों के समय एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर चार करोड़ राशन कार्ड थे, जिनका जन्म भी नहीं हुआ. चार करोड़ लोग गरीबों के हक का अनाज निगल जाते थे लेकिन बीजेपी ने आधार को राशन कार्ड से जोड़कर भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का काम किया है. बकौल मोदी, हमारी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान भी लोगों को फ्री कोरोना वैक्सीन दी. मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर हमने काम किया है तो आप सभी लोग बीजेपी को वोट करें.