गुजरात (Gujarat) में पहले चरण का चुनाव (First Phase Election) संपन्न हो गया. चुनाव खत्म होने के बाद सभी EVM को स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिए गए. इसी कड़ी में भावनगर (Bhavnagar) जिले में के अलग-अलग मतदान केंद्रों (Polling Booth) पर तैनात कर्मचारी जब चुनाव के बाद EVM लेकर स्ट्रांग रूम पहुंचे, तो जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका तालियों की गड़गड़ाहट के बीच स्वागत किया. इस गर्मजोशी भरे स्वागत से मतदानकर्मी भी बेहद खुश नजर आए. बता दें कि पहले चरण में प्रदेश के 89 सीटों के लिए वोट डाले गए.
इसे भी पढ़ें: Gujarat Elections 2022: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग खत्म, 788 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद
पहले चरण में कुल 788 उम्मीदवार की किस्मत EVM में कैद हो गई. गुरुवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुई वोटिंग में करीब 60 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा निजार विधानसभा सीट पर 77.87% और सबसे कम गांधीधाम में 39.89% वोटिंग हुई.