प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गुजरात (Gujarat) दौरे का तीसरा दिन है. आखिरी दिन पीएम मोदी ने सुरेंद्रनगर (Surendra Nagar) और भरुच (Bharuch) के जम्बूसर में रैली को संबोधित किया. भरूच के जम्बूसर में पीएम को सुनने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे. लोग पंडाल में बैठकर पीएम का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान वहां एक सांप निकल आया. सांप को देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल हो गया.
इसे भी पढ़ें: Gujrat Election: रोड शो में लगे 'मोदी-मोदी' के नारे पर बोले केजरीवाल, ऐसे लोगों का भी दिल जीतेगी 'आप'
उधर सांप निकलने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और उसे पकड़कर रेस्क्यू किया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पुलिस किस तरह सांप को पकड़कर उसका रेस्क्यू कर रही है. इस सांप को पकड़ने के बाद पुलिस इस सांप को सुरक्षित स्थान पर लेकर गई. तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली. इससे पहले सुरेंद्रनगर में अपनी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.