Gujarat Election Opinion Poll: गुजरात विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए पहले चरण के वोटिंग 1 दिसंबर होनी है. इस बीच एबीपी न्यूज सी वोटर (ABP News-C Voter) ने ताजा ओपिनियन पोल जारी किया है. इस ओपिनियन की मानें तो गुजरात में बीजेपी (BJP) आसानी से सत्ता में वापसी करती नजर आ रही है. आईए अब बात कर लेते हैं सीटों की.
गुजरात में किसे कितनी सीट मिल सकती हैं?
सी वोटर के ओपिनियन के अनुमान के मुताबिक पीएम मोदी के गृह राज्य की कुल 182 सीटों में से 134 से 142 सीटें सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के खाते में जाती नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस के राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर रहने का अनुमान है. सी वोटर के मुताबिक कांग्रेस को 28 से 36 सीटें मिल सकती है. इसके साथ ही राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी को 7 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है.
राज्य के किस हिस्से में किसका दबदबा?
उत्तर गुजरात में बीजेपी को 20-24, कांग्रेस को 8-12 और आप को एक सीट मिलने का अनुमान है. दक्षिण गुजरात में बीजेपी को 27-31, कांग्रेस को 2-6 और आप को 1-3 सीटें मिल सकती है. सौराष्ट्र के इलाके में बीजेपी को 38-42, कांग्रेस को 4-8, और आप को 7-9 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, मध्य गुजरात में बीजेपी को 45-49, कांग्रेस को 10-14 और आप को 0-2 सीटे मिल सकती है.
आप बन सकती है राज्य की तीसरी बड़ी पार्टी
खास, बात यह है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. लेकिन ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक आप राज्य की तीसरी बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. गौरलतब है कि 1 दिसंबर को 89 सीटों पर पहले फेज की वोटिंग है. जबकि दूसरे फेज के लिए 93 सीटों पर 5 दिसंबर को चुनाव होगा.