गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के दूसरे चरण का प्रचार शनिवार को थम गया. इस बीच एआईएमआईएम (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Gujarat Election: चुनावी सभा में 'लेडी डांस', विवादों में घिरे कांग्रेस नेता...विपक्ष हमलावर
दरअसल असदुद्दीन ओवैसी गुजरात के जमालपुर में रैली कर रहे थे.इस दौरान अपनी पार्टी के उम्मीदवार साबिर काबलीवाला के लिए वोट मांगते हुए असदुद्दीन ओवैसी अचानक रो पड़े.रोते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने दुआ के साथ-साथ लोगों से अपील की कि वे साबिर को जिताएं,ताकि यहां दोबारा किसी बिलकिस के साथ अन्याय न हो. रैली में रोते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने दुआ की कि अल्लाह साबिर को जीत दिला दे. असदुद्दीन ओवैसी ने दुआ के दौरान हाल ही में गरबा में पथराव करने वालों की सरेआम लाठी से पिटाई का मामला भी जोड़ दिया और उन्होंने अल्लाह से दुआ की कि साबिर को जीत दिला दे, जिससे इस तरह की घटना फिर कभी न हो.