दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार बीजेपी(BJP) के निशाने पर हैं. मंगलवार को केजरीवाल ने ट्वीट करके बीजेपी पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाया.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "पंजाब (Punjab) के पहले PM बोले- केजरीवाल आतंकवादी है. HM ने जाँच बिठा दी. क्या हुआ उसका? अब गुजरात/MCD के पहले कह रहे हैं केजरीवाल भ्रष्ट है.अरे, केजरीवाल आतंकवादी या भ्रष्ट है तो गिरफ़्तार करो ना? केजरीवाल ना आतंकवादी है ना भ्रष्ट. केजरीवाल जनता का लाड़ला है. इस से बीजेपी को तकलीफ़ है."
ये भी पढ़ें-2000 Rupee Note: नोटबंदी के बाद आए 2000 के गुलाबी नोट अचानक कहां हुए गायब, जानिए क्या रही वजह?
बता दें कि केजरीवाल और उनकी पार्टी पूरे दमखम के साथ गुजरात चुनाव( में उतरी है. वो गुजरात में बीजेपी की टक्कर खुद से बता रही है. केजरीवाल लगातार गुजरात के दौरों पर हैं. आप की और से इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बीजेपी किसी भी हाल में गुजरात में सत्ता नहीं खोना चाहती है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 9 और 10 नवंबर को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में होगी. इस बैठक में गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल भी इसमें हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- Gujarat Election: PM मोदी को गढ़ में चुनौती देंगे नीतीश कुमार, ये है प्लान...