गुजरात (Gujarat) में पीएम मोदी (PM Modi) की चुनावी रैलियां (Election Rally) जारी हैं. एक के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने गुजरात की जनता को सरकार की उपलब्धियां बताई हैं. इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेरावल में कहा कि इस बार गुजरात में रिकॉर्ड तोड़ना है. सीएम भूपेन्द्र पटेल (CM Bhupendra Patel) की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र के सारे रिकॉर्ड को भूपेन्द्र ही तोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें : Gujarat Election 2022: कांग्रेस का गढ़ रहा सोमनाथ क्यों है बीजेपी के लिए अहम, जानिए
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आप उनके साथ यात्रा कर रहे हैं, जिन्होंने नर्मदा डैम का विरोध किया था. आगे उन्होंने कहा, आज गुजरात का तट फलफूल रहा है. गुजरात के बंदरगाह हिन्दुस्तान की समृद्धि का द्वार बन गए हैं. सौराष्ट्र में चुनाव में यह मेरी पहली रैली है और वह भी सोमनाथ की पावन भूमि पर. कच्छ का मरुस्थल हमारे लिए समस्या लगता था, हमने कच्छ के इस मरुस्थल को बदलकर 'गुजरात का तोरण' बना दिया.