Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022
) से पहले कांग्रेस पार्टी (Congress party) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और छोटा उदयपुर (chhota udaypur) से 10 बार विधायक रह चुके मोहन सिंह राठवा ने (MLA Mohan Singh Rathwa) कांग्रेस का दामन छोड़ दिया है और वो बीजेपी के पाले में चले गए हैं. कहा जा रहा है कि राठवा पिछले काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. इससे पहले मई के महीने में भी राठवा ने चुनाव न लड़ने की बात कही थी.
BIG Shock to Congress in Gujarat, 10-time MLA Mohansinh Rathva joins BJP
राठवा का कहना है कि वो अब बुजुर्ग हो गए हैं और युवाओं को मौका देना चाहते हैं. कहा ये भी जा रहा है कि मोहन सिंह अब अपने बेटे राजेंद्र सिंह राठवा को सत्ता सौंपना चाहते हैं, जो पिछले कुछ समय से राजनीति में सक्रिय हैं. राठवा पिछले 55 सालों से विधानसभा के सदस्य हैं. अब वो नए लोगों को मौका देना चाहते हैं. उनका कहना है कि जो लोग सालों से विधानसभा के सदस्य बनते आ रहे हैं, उन्हें अब खुशी से युवाओं के लिए मार्ग प्रशस्त करना चाहिए. बता दें कि मोहन सिंह राठवा साल 1975 में उस वक्त अचानक चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने गुजरात के तत्कालीन सीएम चिमन भाई पटेल को करारी मात दी थी.