Ravindra Jadeja's wife: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) को लेकर जारी हुई BJP की पहली लिस्ट में एक नाम रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) खासा चर्चा में है. भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर (नॉर्थ) से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. बड़ी बात ये है कि बीजेपी ने मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा का टिकट काटकर रिवाबा पर भरोसा जताया है. धर्मेंद्रसिंह ने साल 2017 के चुनावों में कांग्रेस उम्मीदवार को 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था.
ये भी पढ़ें: Himachal Election: हिमाचल प्रदेश में किसके सिर सजेगा 'सत्ता का ताज' ? इस ओर इशारा कर रहे ओपिनियन पोल्स...
रिवाबा करणी सेना में भी रह चुकी हैं. 3 साल पहले 2019 में रिवाबा ने बीजेपी की सदस्यता ली थी, और पिछले कई महीनों से वो राजनीति में बेहद सक्रिय हैं, तभी से कयास लग रहे थे कि इस बार पार्टी रिवाबा को टिकट देगी. और गुरुवार को पहली लिस्ट के ऐलान के साथ ही रिवाबा के नाम की घोषणा हो गई. गुजरात बीजेपी के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने उम्मीदवारों का ऐलान किया.
अब माना जा रहा है कि चोट के कारण फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अपनी पत्नी रिवाबा के लिए चुनाव प्रचार में शामिल हो सकते हैं.