Gujarat assembly election: गुजरात में विधानसभा चुनाव के अनोखे रंग दिखने शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) हर बार चुनावों में कुछ नए प्रयोग करने के लिए जानी जाती है. अब यह तस्वीर देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का पुतला है. पुतले के बगल में एक बॉक्स रखा हुआ है. BJP कार्यकर्ताओं का उद्देश है लोग इस बॉक्स में अपने सुझाव लिख कर डालें.
'अग्रेसर गुजरात' (Agresar Gujarat) नाम की मुहिम के तहत शहर में जगह-जगह पीएम मोदी (PM Modi) के पुतले रखे गए हैं, जिनके साथ बैठकर लोग सेल्फी खिंचवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्ते का आतंक! लिफ्ट में कुत्ते ने बच्चे को काटा...CCTV Video
यह आइडिया गुजरात के जमालपुर खड़िया के विधायक उम्मीदवार भूषणभाई भट्ट का है. उन्होंने ही इसकी शुरूआत की है. जाहिर है विधायक जी अपने चुनाव में पीएम मोदी को भरपूर इस्तेमाल करना चाहते हैं. अब नेताजी पीएम मोदी को अपने क्षेत्र के घर-घर में तो नहीं घूमा सकते, लेकिन उनकी पुतले के जरिए वो लोगों से जोड़ जरूर सकते हैं. क्योंकि प्रधानमंत्री की फोटो देखते ही लोग वहां ठहरकर एक तस्वीर जरूर निकाल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rivaba Jadeja: कितनी अमीर हैं क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी? जामनगर से BJP की उम्मीदवार हैं रिवाबा