Gujarat Election Result 2022 Updates : गुजरात में बीजेपी (BJP) एक बार फिर सत्ता पर काबिज होती दिख रही है. बीजेपी यहां ऐतिहासिक जीत (Historical win) दर्ज करने की ओर बढ़ रही है. रुझानों में करीब 150 सीटें बीजेपी को मिलती दिख रही है. इसको देखते हुए सुबह से ही गांधीनगर में बीजेपी मुख्यालय कमलम के सामने समर्थक जश्न मना रहे हैं. नाच गाने के साथ समर्थक एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं.
Gujarat Election: नया रिकॉर्ड बनेगा, जनता को पीएम मोदी पर पूरा भरोसा- राजनाथ सिंह
दरअसल बीजेपी 7वीं बार सत्ता में वापसी को लेकर आस्वस्त थी इसलिए मुख्यालय में पहले से ही जश्न की तैयारी कर ली गई थी. exit poll में बीजेपी की जीत बताई जा रही थी और रुझानों में भी ये सामने आ रही है. कांग्रेस की बात करें तो ये 23 सीटों फिलहाल बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं विधानसभा चुनाव में पूरी दमखम से उतरी आम आदमी पार्टी 8 सीटों पर आगे हैं. इसके अलावा अन्य को 4 सीटें मिलती दिख रही है.