Gujarat 1st Phase Voting Update : गुजरात (gujarat) में पहले चरण के मतदान के दौरान कांग्रेस (congress) नेताओं ने EVM में खराबी का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा (alok sharma) ने कहा कि करीब 49 जगहों पर EVM खराबी की शिकायतें मिली हैं जिसकी शिकायत चुनाव आयोग में की गई है. उन्होंने कहा कि खराब EVM को बदलने और उन्हें ठीक करने में घंटों का समय लग रहा है. कांग्रेस नेता गांधीनगर (gandhinagar) में चुनाव आयोग कार्यालय पहुंचे और लिखित में शिकायत देकर उचित कार्रवाई की मांग की.
Gujarat 1st Phase Voting: मतदान के बाद किसने किया 150 + सीटें जीतने का दावा...
कांग्रेस के मुताबिक मीडिया चैनल सुबह से ही बीजेपी नेताओं की बाइट दिखा रहे हैं जो चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का उल्लंघन है. आलोक शर्मा ने कहा कि लगातार टीवी पर दिखने से मतदाता पर इसका प्रभाव पड़ेगा. बकौल आलोक शर्मा, सौराष्ट्र (saurashtra) रीजन और राजकोट (rajkot) सेंट्रल में सबसे ज्यादा EVM खराबी की शिकायतें सामने आई हैं. कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि चुनाव आयोग को इस बात पर सख्त रुख अख्तियार करना चाहिए कि कितनी जगहों पर गाइडलाइंस का उल्लंघन किया जा रहा है.