Gujarat assembly election: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) पार्टी को बड़ी हार तो मिली है, साथ ही एक और बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस को प्रदेश में विपक्ष (Leader of Opposition) का नेता पद भी गंवाना पड़ सकता है. दरअसल 182 विधानसभा सीटों वाले सूबे में कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर जीत दर्ज कर सकी है. नेता प्रतिपक्ष का पद पाने के लिए किसी भी विपक्षी दल को सदन की कुल सदस्य संख्या की कम से कम 10 फीसदी सीटों पर जीतना जरूरी होता है. इस हिसाब से कांग्रेस पार्टी के पास विपक्ष के नेता को भेजने के लिए भी संख्याबल नहीं है.
यह भी पढ़ें: Himacal Election Result: हिमाचल में BJP की हार पर बोले पीएम मोदी, वोट एक फीसदी कम मिला, सहयोग सौ फीसदी