गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में पहले चरण की वोटिंग (Voting) के दौरान नेता भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर लोगों से आह्वान किया कि पहली बार मतदान करने वाले लोग बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट किया कि गुजरात के सभी भाई बहनों से अपील है, वोट करें…रोज़गार के लिए, सस्ते गैस सिलेंडर के लिए, किसानों की कर्ज़ा माफी के लिए. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया कि आपके पास सुनहरा मौक़ा आया है, गुजरात और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट ज़रूर देकर आइए, इस बार कुछ बड़ा करके आइए”.