गुजरात (Gujarat) में मतदान के बाद राजनीतिक दलों के नेता अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए. इस बीच कई नेताओं ने लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की भी अपील की. इसी कड़ी में क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और जामनगर नॉर्थ (Jamnagar North) से बीजेपी उम्मीदवार रिवाबा जडेजा (Rivaba jadeja) ने कहा कि हमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की रणनीति पर पूरा भरोसा है और भारतीय जनता पार्टी राज्य में 150 से ज्यादा सीटें जीतने में सफल रहेगी.
वहीं गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी (Vijay Rupani) ने कहा कि राजकोट की चारों सीटें बीजेपी के खाते में आएंगी. रूपाणी बोले कि लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर विश्वास है और वो उन्हें निराश नहीं करेंगे. गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने कहा कि हर समस्या के दौरान बीजेपी लोगों के साथ खड़ी रही है और उसका परिणाम गुजरात चुनाव में भी देखने को मिलेगा.