Gujarat assembly election: गुजरात में BJP के नवनिर्वाचित विधायकों (MLA) ने शनिवार को हुई बैठक में भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को पार्टी के विधायक दल का नेता (legislature party leader) चुना और वह दूसरी बार भी राज्य के मुख्यमंत्री (Chief Minister) बने रहेंगे. पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि नई सरकार का शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Himachal New CM: कौन हैं हिमाचल के होने वाले नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, यहां जानिए सियासी सफर ?
बता दें भूपेंद्र पटेल ने इस साल के चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया विधानसभा सीट (Ghatlodia assembly seat of Ahmedabad) से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीत हासिल की. पिछले साल सितंबर में उन्हें विजय रूपाणी की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया था.