Gujarat assembly elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस (congress) के सत्ता में रहने के दौरान अक्सर आतंकी हमले (Terrorist attacks) होते थे और पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सैनिकों (indian soldiers) की हत्या किया करते थे, लेकिन तत्कालीन सत्तारूढ़ दल ने ‘वोट बैंक’ की राजनीति के चलते कभी इसकी निंदा नहीं की. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शाह ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार रहने के दौरान इस तरह के हमले होना असंभव है.
यह भी पढ़ें: Amit Shah: गुजरात चुनाव में 'दंगे' की एंट्री! अमित शाह बोले- 2002 में 'उन्हें' सबक सिखाया
गुजरात के भावनगर जिले में एक रोड शो के दौरान अमित शाह ने कहा कि आज 26/11 हमले की बरसी है. इस दिन पाकिस्तानी आतंकवादियों (Pakistani terrorists) ने मुंबई में 164 लोगों की हत्या कर दी थी. इस तरह के हमले कांग्रेस के शासन के दौरान अक्सर हुआ करते थे, लेकिन आज के समय में 26/11 जैसा आतंकी हमला होना संभव नहीं है क्योंकि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) प्रधानमंत्री हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat: CM योगी ने केजरीवाल को बताया 'आतंकवाद का हितैषी', AAP बोली- गुंडागर्दी चाहिए तो इनको वोट दें
अमित शाह ने कहा कहा कि सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 2004 से 2014 तक 10 साल सत्ता में थे. उनके शासन के दौरान पाकिस्तानी आतंकवादी अक्सर भारत में प्रवेश किया करते थे और हमारे सैनिकों की हत्या करते थे तथा उनके सिर काट देते थे.