कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के लिए गुरुवार को 46 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी (Gujarat congress candidate list) कर दी है. पार्टी अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी. दूसरी सूची में जिन नेताओं के नाम शामिल हैं, उनमें भुज से अर्जनभाई भूडिया (Arjanbhai Bhudia), जूनागढ़ से भीखाभाई जोशी (Bhikhabhai Joshi), सूरत पूर्व से असलम साइकिलवाला (Aslam Cyclewala), सूरत उत्तर से अशोकभाई पटेल (Ashokbhai Patel) और वलसाड से कमलकुमार पटेल (Kamal Kumar Patel) का नाम शामिल है.
Gujarat Election: कांग्रेस से इस्तीफा देने के एक दिन बाद बीजेपी में शामिल हुए विधायक भावेश कटारा
इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए BJP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. BJP ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को घाटलोडिया से प्रत्याशी बनाया है. भूपेंद्र पटेल इसी सीट से मौजूदा विधायक हैं. गुरुवार सुबह जारी की गई इस पहली लिस्ट में 160 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं.
Himachal Election: 7881 बूथों पर कितने वोटर्स करेंगे सत्ता का फैसला, बूथों पर सुरक्षा कैसी...जानिए
बता दें कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के गृह राज्य में सत्ता से बाहर करने की कोशिश में जुटी है. BJP को राज्य की सत्ता में दो दशकों से अधिक समय हो चुका है. कुल 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी.