Gujarat assembly election 2022 : गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर गुरुवार यानी 1 दिसंबर को पहले चरण के लिए मतदान (voting) होंगे. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें कुल 2 करोड़ 39 लाख 76 हजार 670 मतदाता (voters) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चरण में कुल 788 उम्मीदवार (candidates) मैदान में हैं. इस चुनाव में प्रमुख मुकाबला BJP, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच है.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: पंजाब के बाद AAP ने गुजरात में लगाया जोर, जानें क्या है रणनीति, मजबूती और कमजोरी ?
चुनाव से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आयोग प्रदेश में फाइन एंड फेयर इलेक्शन (Fine and Fair Election) कराने के लिए तैयार है. उन्होंने वोटर्स से अपील कर कहा कि जनता अपने घर से बाहर निकले और राज्य की खुशहाली के लिए मतदान करे. बता दें 27 साल से लगातार जीत रही बीजेपी अपनी सत्ता को बचाने के लिए संघर्ष कर रही है तो कांग्रेस अपने सियासी वनवास खत्म करने की कवायद में जुटी है.