Gujarat assembly elections: गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और BJP के बीच जमकर बयानबाजी जारी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) को दिल्ली का नमूना और आतंकवाद का हितैषी (sympathizer of terrorism) बताया है. केजरीवाल का नाम लिए बगैर सीएम योगी ने कहा कि ये अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir in Ayodhya) का विरोध करता है. जब भारत की सेना पाकिस्तान की सीमा में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो यह जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद और भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी के जीन का हिस्सा है. जो लोग भ्रष्टाचार और आतंकवाद के समर्थक हैं, उनको वोट देकर अपने वोट को कलंकित कतई न करें.
यह भी पढ़ें: Satyendra Jain New Video: निलंबित जेल सुपरिटेंडेंट के साथ नजर आए सत्येंद्र जैन, वीडियो पर मचा बवाल
अब सीएम योगी के बयान पर आम आदमी पार्टी क्यों खामोस रहती....! पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए तो इनको वोट दें. वहीं, अगर स्कूल, अस्पताल चाहिए तो मुझे वोट दें.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election: नरेन्द्र के सारे रिकॉर्ड तोडेंगे भूपेन्द्र, गुजरात में बोले नरेन्द्र मोदी