गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के बीच में कांग्रेस (Congress) को एक और तगड़ा झटका लगा है. मंगलवार को देहगाम की पूर्व विधायक कामिनी बा राठौड़ (KaminiBa Rathod) बीजेपी में शामिल हो गईं. उन्होंने गांधीनगर में बीजेपी (BJP) के कमलम कार्यालय में स्थानीय नेताओं की मौजूदगाी में पार्टी का दामन थामा. बता दें कि देहगाम की पूर्व विधायक ने आरोप लगाया था कि चुनाव में टिकट के लिए उनसे पैसे की मांग की गई थी.
उन्होंने पार्टी छोड़ने से पहले आरोप लगाया था कि गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के एक एजेंट ने उनसे पार्टी के टिकट के लिए 1 करोड़ रुपये की मांग की थी. कामिनी बा साल 2012 में कांग्रेस के टिकट पर देहगाम सीट से जीती थीं. लेकिन 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के बलराजसिंह चौहान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें-Gujarat Elections: गुजरात में 'एक्टिव' हुए राहुल गांधी, बोले- खुले घूम रहे मोरबी हादसे के 'कातिल'
कामिनी बा ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर मौजूदा विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था और नामांकन भी दाखिल कर दिया था. हालांकि सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था. इससे पहले भावेश कटारा, मोहनसिंह राठवा और भगवान बराड़ ने भी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी. ये तीनों कांग्रेस के विधायक थे.
ये भी पढ़ें-Savarkar Controversy: बापू की हत्या में सावरकर ने की गोडसे की मदद, तुषार गांधी ने किया बड़ा दावा