गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी है. गुजरात की वडगाम सीट से दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवाणी इस बार भी विधानसभा चुनावी मैदान में उतरे है. जिग्नेश को उम्मीद है कि इस बार इनकी पार्टी 120 सीटों जीत हासिल कर सरकार बनाएगी. जिग्नेश मेवाणी का दावा है कि आम आदमी पार्टी को एक भी सीट मिलने वाली नहीं है. वही उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात में अब पीएम मोदी का मैजिक नहीं है, और भाजपा के पास जनता का सपोर्ट नहीं है.
हार्दिक पटेल के बीजेपी में जाने के सवाल पर जवाब देते हुए जिग्नेश ने खुलाका कि बीजेपी के दबाव में हार्दिक ने कांग्रेस छोड़ी, उन्होंने कहा कि हार्दिक पटेल पर कुछ गंभीर केस था. जिस कारण उन्हें 14 से 15 सालों की जेल को हो सकती थी. इस लिए बीजेपी ने उन्हें डरा कर पार्टी में शामिल किया. जिग्नेश मेवाणी ने जानकारी देते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा गुजरात में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उन्होनें कहा कि राहुल गांधी के 'भारत जोड़ो यात्रा का गुजरात में भी असर होगा. और इससे पार्टी को फायदा होगा. हालांकि सीएम पद के उम्मीदवार के नाम पर सवाल पूछने पर जिग्नेश ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद पता चलेगा की कौन CM होगा.