Gujarat Election 2022: सोमनाथ मंदिर (Somnath temple) के दर्शन पूजन के लिए पीएम मोदी (PM Modi) गुजरात दौरे (Gujarat tour) के दौरान जरूर जाते हैं. चुनावी मौसम में इस बार ये दर्शन काफी अहम है क्योंकि गुजरात का ये क्षेत्र कांग्रेस (congress) का गढ़ रहा है.यहां बीजेपी (bjp) को सफलता कम ही मिली है. 1960 में गुजरात के गठन के बाद 1962 से 2017 तक हुए सभी 13 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सोमनाथ विधानसभा क्षेत्र से सिर्फ दो बार सफलता मिली है जबकि कांग्रेस यहां 8 बार जीत चुकी है.सोमनाथ जिले में 4 विधानसभा सीटें हैं 2017 की बात करें तो यहां चारों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. 2017 के चुनाव में बीजेपी यहां से एक भी सीट नहीं निकाल पाई थी.
DY Chandrachud: जमानत देने से झिझकते हैं निचली अदालतों के जज, सीजेआई का बड़ा बयान
इसको देखते हुए बीजेपी ने प्रधानमंत्री का चुनावी कार्यक्रम सोमनाथ से शुरू हुआ है. सोमनाथ बीजेपी के लिए हमेशा अहम रहा है क्योंकि यहीं से बीजेपी ने रथ यात्रा की शुरुआत की थी और बाद में वो एक राष्ट्रीय पार्टी बनी.