Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले कांग्रेस (Congress) को एक और झटका लगा है. पार्टी के पूर्व विधायक भावेश कटारा (Bhavesh Katara) बुधवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए हैं. उन्होंने मंगलवार को ही कांग्रेस विधायक के तौर पर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. कटारा दाहोद जिले के झालोद विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. कटारा ने बुधवार रात विधानसभा अध्यक्ष निमाबेन आचार्य को उनके आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा था.
बीजेपी से काटरा का पुराना है रिश्ता
कटारा का बीजेपी से रिश्ता भी पुराना है. वह पहले बीजेपी में ही थे लेकिन 2017 के चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर झालोद से चुनाव जीता था. वह उस समय राज्य के सबसे युवा विधायकों में से एक थे. बीजेपी में शामलि होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कटारा ने कहा कि वह बिना किसी शर्त या टिकट के वादे के फिर से बीजेपी में शामिल हुए हैं.
आदिवासियों के लिए पीएम के कार्यों ने किया प्रभावित
उन्होंने कहा कि मैं पहले बीजेपी के साथ था. मैं इस बार चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूं. मैं फिर से बीजेपी में शामिल हो रहा हूं क्योंकि मैं आदिवासियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित हूं. बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.