Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में BJP को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान में उतरी AAP ने अपने 12 उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट (Candidate list) जारी कर दी है. इसी के साथ गुजरात की सभी 182 सीटों पर चुनाव लड़ रही AAP अब तक अपने 151 उम्मीदवारों (Candidates) के नामों का ऐलान कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: EWS कोटे को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, सवर्ण गरीबों को मिलता रहेगा आरक्षण
पार्टी के सबसे लेटेस्ट यानि 11वीं लिस्ट में धार्मिक मालवीया और अल्पेश कथीरिया दो ऐसे नाम शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में पार्टी ज्वाइन की है. इन दोनों नेताओं ने फ्रंट पर रहकर पाटीदार आंदोलन में अहम भूमिका निभाई और अब आप ने भी दोनों पर भरोसा जताया है. इनके अलावा 12 उम्मीदवारों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं और उन्हें कहां से टिकट मिला है...जानें यहां.
आम आदमी पार्टी ने गांधीधाम से बीटी महेश्वरी, दंता से एमके बोम्बाडिया, पालनपुर से रमेश नबहानी, कांकरेज से मुकेश ठक्कर, राजकोट ईस्ट से राहुल भुवा, राजकोट वेस्ट से दिनेश जोशी, बोटाद से उमेश मकवाना, राधनपुर से लालजी ठाकोर, मोदासा से राजेंद्रसिंह परमार, कुटियाना से भीमाभाई दानाभाई मकवाना, ओलपाड से धार्मिक मालवीया और वराछा रोड से अल्पेश कथीरिया को टिकट दिया है.
उम्मीदवार विधानसभा सीट
बीटी महेश्वरी- गांधीधाम
एमके बोम्बाडिया- दंता
रमेश नबहानी- पालनपुर
मुकेश ठक्कर- कांकरेज
राहुल भुवा- राजकोट ईस्ट
दिनेश जोशी- राजकोट वेस्ट
उमेश मकवाना- बोटाद
लालजी ठाकोर-राधनपुर
राजेंद्रसिंह परमार- मोदासा
भीमाभाई दानाभाई मकवाना- कुटियाना
धार्मिक मालवीया- ओलपाड
अल्पेश कथीरिया- वराछा रोड