gujarat assembly election: गुजरात विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भी अपना खाता खोल लिया है. पोरबंदर की कुटियाना सीट (Kutiyana, Porbandar) से सपा उम्मीदवार कांधल जडेजा (Kandhal Jadeja) ने BJP उम्मीदवार ढेलिबेन मालदेभाइ ओडेदरा को हरा दिया है. कुटियाना सीट पर कांधल जाडेजा के परिवार का दबदबा रहा है. इस सीट पर पिछला चुनाव भी NCP के टिकट पर कांधल जाडेजा ने ही जीता था. कांधल जडेजा गुजरात की लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा के बेटे हैं.
यह भी पढ़ें: Mainpuri Bypoll Election: डिंपल यादव की रिकॉर्डतोड़ जीत, बीजेपी उम्मीदवार को 2.88 लाख वोटों से हराया
बता दें आम आदमी पार्टी के भीमाभाई दानाभाई मकवाना तीसरे नंबर पर रहे. यहां कांग्रेस के नाथाभाई भूराभाई चौथे नंबर पर खिसक गए.