Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में पूरे जोर-शोर से जुटी AAP ने सीएम उम्मीदवार बनाने के बाद इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) की सीट का भी ऐलान कर दिया है. AAP ने गढ़वी को जाम खंभालिया सीट (Jamkhambhalia seat) से प्रत्याशी बनाया है. इसकी जानकारी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर दी. उन्होंने दावा किया कि अब राज्य को एक अच्छा सीएम मिलेगा.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'किसान, बेरोजगार, युवाओं, महिलाओं, व्यापारी के लिए सालों तक आवाज उठाने वाले इसुदान गढ़वी जाम खम्भालिया से चुनाव लड़ेंगे ! भगवान कृष्ण की पावन भूमि से गुजरात को एक नया और अच्छा मुख्यमंत्री मिलेगा.'
Gujarat Election: सूरत में AIMIM चीफ ओवैसी को दिखाए काले झंडे, लगे 'मोदी-मोदी' के नारे
कौन हैं इसुदान गढ़वी ?
बता दें कि इसुदान गढ़वी राजनीति में आने से पहले एक टीवी पत्रकार थे. उन्हें सीएम फेस बनाने के पीछे उनका ओबीसी समुदाय से आना मुख्य कारण है. इसुदान गढ़वी गुजरात के गढ़वी समाज से आते हैं, ये समाज चारण जाति से ताल्लुक रखता है. जो अति पिछड़ा वर्ग में शामिल है. गुजरात में ओबीसी 48 प्रतिशत है. AAP ने दावा किया है कि सर्वे में 16 लाख 48 हजार 500 लोगों के सुझाव आए थे. जिनमें से 73 फीसदी लोगों ने इसुदान गढ़वी को पसंद किया है.
Gujarat Elections 2022: गुजरात चुनाव में मुसलमान किसे देंगे वोट? क्या ओवैसी को लगेगा झटका?