Gujarat Election 2022 : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election) में वोटिंग होने के बाद अब कांग्रेस का पूरा फोकस गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat assembly election) पर है. खबर है कि 'भारत जोड़ो यात्रा' (BHARAT JODO YATRA) से ब्रेक लेकर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी चुनाव प्रचार में दम भरने के लिए गुजरात का दौरा करेंगे. राहुल गांधी 22 नवंबर को गुजरात में चुनाव प्रचार कर वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगे.
राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे थे. हालांकि, हिमाचल में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत तमाम बड़े कांग्रेसी नेताओं ने कमान संभाल रखी थी. कांग्रेस, राहुल गांधी के नेतृत्व में 3570 किलोमीटर लंबी 'भारत जोड़ो यात्रा' निकाल रही है. ये यात्रा 20 नवंबर को मध्यप्रदेश पहुंचेगी.
बता दें कि गुजरात को BJP का गढ माना जाता है. कांग्रेस BJP के इस किले में सेंधमारी की कोशिश कर रही है. प्रदेश में 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होना है. नतीजे 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के साथ ही आएंगे. कांग्रेस अब तक 142 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस ने पहली लिस्ट 4 नवंबर को जारी की थी.